रायपुर। यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस अब सख्त नियम बनाने वाली हैं। यातायात के इस फैसले से 1.21 लाख वाहन के लिए मुसीबत खड़ी हो सकता है। बता दे कि 6 सालों में 1 लाख से अधिक लोगों ने ई चालान की राशि जमा नहीं की है। इनके लिए विशेष अभियान के तहत जवानों की टीम बनाई गई है। जिसने अब तक ई चालान पेश नहीं किया हैं, उनके वाहनों को जब्त कर लोक अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि राजधानी की सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए आईटीएमएस कैमरे लगाए हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों इस कैमरे में कैद हो जाते है । फिर इनके खिलाफ
ई-चालान जारी किए जाते हैं। लेकिन अधिकांश वाहन चालक चालान की राशि का भुगतान करने के लिए यातायात दफ्तर नहीं पहुंचते, जिससे लंबित चालानों की संख्या बढ़ती जा रही है।