Niti Aayog के राज्य ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक में गुजरात सबसे आगे,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पिछड़े

नई दिल्ली. नीति आयोग के राज्य ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक में गुजरात ने बड़े राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल किया है. गुजरात 50.1 अंकों के साथ बड़े राज्यों की श्रेणी में सबसे ऊपर है.

SECI चक्र-1 का मकसद छह मानकों पर राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग करना है. . इन मानकों में कुल 27 संकेतक शामिल हैं.

(1) बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का प्रदर्शन,

(2) ऊर्जा की पहुंच, वहनीयता तथा विश्वसनीयता,

(3) स्वच्छ ऊर्जा पहल,

(4) ऊर्जा दक्षता,

(5) टिकाऊ पर्यावरण

(6) नई पहलें शामिल हैं

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के बाद केरल और पंजाब का स्थान है. इस सूची में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य सबसे पीछे रहे. छोटे राज्यों में गोवा सूचकांक में सबसे ऊपर है. उसके बाद त्रिपुरा और मणिपुर का स्थान है

Exit mobile version