Raipur: पहले महिला ने वॉटसएप स्टेटस पर लिखा ‘अलविदा दोस्तों’, फिर उठाया ऐसा खौफनाक कदम, दंग रह गए लोग, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (Raipur) राजधानी के डीकेएस अस्पताल में एक महिला ने पहले अपने वॉटसएप स्टेटस पर अलविदा दोस्तों भूल-चूक माफ करना लिखकर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला की पहचान (45) वर्षीय निखत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निखत अपने पति जाहिद अली की अस्पताल में देखरेख कर रही थी। तबियत अधिक खराब होने के बाद निखत के पति का इलाज चल रहा था।

आज सुबह जाहिद के मामा ने इस घटना की जानकारी गोल बाजार पुलिस को दी।

Chhattisgarh: धूं-धूं कर जली दुकान, देखिए आग लगने की ये भयावह तस्वीरें…

(Raipur) बताया कि निखत ने अस्पताल में एक पॉलीथिन को गले में बांध लिया था, इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। केस में जांच जारी है। अकील रहमान ने बताया कि जाहिद भिलाई तीन में अपनी पत्नी निखत के साथ रहते थे।

Bihar News: फिर बिहार में राज करेंगे नीतीश-सुशील मोदी की जोड़ी, एनडीए की बैठक में चुने गए विधायक दल के नेता

पिछले कई दिनों से बीमार थे। (Raipur) माली हालत भी ठीक नहीं थी। 2008 में जाहिद ने निखत से प्रेम विवाह किया था। निखत का अलविदा वाला वॉट्सएप स्टेटस देखकर परिजनों ने उसे फोन किया मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में जब अस्पताल के लोगों की नजर फोन पर पड़ी तो उन्होंने कॉल रीसीव किया और घटना की जानकारी दी।

Exit mobile version