शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुपलगा के पहाड़ी कोरवा 10 से 15 मजदूर उत्तरप्रदेश के बागपत में बंधक बना लिए गए हैं. इसकी जानकारी बंधक बने मजदूरों ने गांव के एक युवक के पास वीडियो भेजकर दी . जिसके बाद मजदूरों के परिजन उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में बंधक बने मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी. वही सोशल मीडिया में हो रहे वीडियो वायरल को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई. इधर सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि सुपलगा गांव के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेत में काम करने गए हुए थे. जहां उन्हें घर वापस आने नहीं दिया जा रहा था और मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया था. जिससे परेशान होकर मजदूरों ने अपना वीडियो बनाकर भेजा था. इसके बाद तत्काल संज्ञान में लेते हुए सरगुजा जिले के एसपी ने वहां के एसपी से चर्चा की. जिसके बाद तत्काल बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाने सहित मजदूरी का भुगतान करने की बात कही गई.
बागपत जिले के एसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल खेत मालिक संपर्क साधा और मजदूरी का भुगतान सहित घर वापस भेजने को लेकर तैयारी की जा रही है. वही 1 से 2 दिनों में बंधक बनाए गए मजदूर वापस आ जाएंगे. बहरहाल सरगुजा संभाग में पलायन किया कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मजदूर मजदूरी का काम करने अन्य राज्यों में जाया करते हैं. अब देखना होगा कि नई सरकार पलायन की समस्या को देखते हुए क्या कुछ निर्णय लेती है।