Tokyo: बजरंग पुनिया ने जीता कास्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से दी शिकस्त

नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) ओलंपिक में बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. कुश्ती में पुनिया ने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है. बता दें कि कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पुनिया को 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में हार मिली थी.

Corona के खिलाफ भारत को मिला एक और हथियार, इस कंपनी के सिंगल डोज वैक्सीन को मिली इस्तेमाल की मंजूरी

(Tokyo) सेमीफाइनल में बजरंग को अजरबैजान के हाजी एलियेव ने मात दी थी. इसके अलावा सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त ने 2012 के लंदन खेलों में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. रवि दहिया ने गुरुवार को 57 किग्रा में रजत पदक जीता था. देखिए ये रिपोर्ट.

Republic TV का ज़बरदस्त झूठ और प्रचार जारी, मैं दोहराता हूं, मेरे खून में कांग्रेस, झूठे इस्तीफे की खबर चलाने के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया

Exit mobile version