जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के सुलभ शौचालय में शौचालय कर्मी की खून से लथपथ हालत में शव मिला है…उसके सिर पर चोट के निशान हैं..इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी भारी वस्तु को सिर पर पटककर उसे मौत के घाट उतारा गया है। पूरा मामला सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर स्थित सुलभ शौचालय का है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक और क्राइम एक्पर्ट की मदद ली जा रही है। जांच में जो क्लू मिले उसके मुताबिक आरोपी शौचालय की छत्त के ऊपर से चढ़कर घटना की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
शौचालय कर्मी की मिली लाश, सिर पर वारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
