पूर्व पीएम की मूर्ति से तोड़फोड़, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इस मामले से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर मौके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पुलिस को शिकायत दी है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार खंडित मूर्ति स्थानीय रहवासियों ने बुधवार को देखा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर बीजेपी नेता और स्थानीय ग्रामीणो में आक्रोश है।  

महापौर बोले घटना शर्मनाक

पूर्व पीएम की मूर्ति से तोड़फोड़ होने की घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और महापौर रामू रोहरा ने शर्मनाक बताया है।  उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील की है। भखारा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है और शरारतियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version