छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी बीजेपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू होगी। 3 हजार करोड़ का विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। सदन के पटल पर यह संशोधन विधेयक रखे जायेंगे। 

सदन के पटल पर मंत्री उमेश पटेल निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक रखेंगे। मंत्री रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ विधान मंडल सदस्य निरर्हता संशोधन विधेयक पेश करेंगे। मंत्री जय सिंह अग्रवाल वाणिज्य कर संशोधन विधेयक पटल पर रखेंगे। एसटी एससी युवाओं का नग्न प्रदर्शन से सदन गूंजेगा। लगातार कर्मचारियों के आंदोलन, शराबबंदी, धर्मांतरण के मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरेगी। दूसरे दिन से सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। यह सत्र 21 जुलाई तक चलेगा। 

Exit mobile version