भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन, उपचुनाव में जीत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा-भाजपा के लोग कांग्रेस के सामने नहीं टिक पाएंगे

रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग स्थानों पर जनसभा करेंगे। उपचुनाव में जीत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस के साथ है, भाजपा के लोग कांग्रेस के सामने नहीं टिक पाएंगे। विशेष सत्र को लेकर सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने बात कही थी,विशेष सत्र बुलाया गया आदिवासी समाज के लोगों ने कहा अध्यादेश लाने के बजाए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का चर्चा हो उनकी भावनाओं के अनुरूप हमने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, 11:00 से 8:00 तक लगातार चर्चा हुई सारे वर्ग के प्रावधान जाति जनजाति के, चर्चा के बाद विवाद उसके बाद पारित हुआ, राजभवन भेज दिए हैं, राजभवन से हस्ताक्षर होकर आएगा देखने वाली बात हैं।

आरक्षण पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मानसिक दिवालियापन है, प्रदेश की जनता का मामला है। चुनाव तो होते रहेंगे अभी उपचुनाव है। यह जो काम हुआ वह मील का पत्थर है. छत्तीसगढ़ किस प्रकार से आगे बढ़ेगा यह उसका रोडमैप है। हम सभी वर्गों को साथ में लेकर चलना चाहते हैं तभी छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा। और भावना के अनुरूप काम हुआ है वह हार रहे हैं बुरी तरह से हार रहे हैं। इसलिए वो ऐसा कह रहे क्योंकि जब रिजल्ट आएगा तब अपने आलाकमान को बता सके कि हम इस कारण से हारे हैं हारने का बहाना ढूंढ रहे हैं।

Exit mobile version