Chhattisgarh में आज 391 नए मरीज, 5 संक्रमितों ने तोड़ा दम…जानिए प्रदेश का हाल

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 391 नए मरीज मिले है। वहीं 307 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  जबकि इलाज  के दौरान 5 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।

प्रदेश (Chhattisgarh) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 20, राजनांदगांव से 1, बालोद से 4, बेमेतरा से 4, कबीरधाम से 6, रायपुर  से 22, धमतरी से 13, बलौदाबाजार से 8, महासमुंद से 9, गरियाबंद से 3, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 10, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 28, मुंगेली से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 6, सरगुजा से 13, कोरिया से 15, सूरजपुर से 12, बलरामपुर से 4, जशपुर से 23, बस्तर से 17, कोंडागांव से 18, दंतेवाड़ा से 18, सुकमा से 44, कांकेर से 13, नारायणपुर से 7, बीजापुर से 44 नए मरीज शामिल है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख 97 हजार 426 हो गई है , जिसमें से 4 हजार 993 एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 78 हजार 961 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है , इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13472 मरीजों की जान चली गई है।

Exit mobile version