रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 26 नए मरीज पाए गए है। वहीं 10 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की जान चली गई है।
प्रदेश(Chhattisgarh) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 1, रायपुर से 4, धमतरी से 1, बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 1, कोरबा से 4, जांजगीर -चांपा से 1, जशपुर से 1, बस्तर से 7, सुकमा से 1, कांकेर से 2 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 898 हो गई है , जिसमें से 249 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 92 हजार 076 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13573 मरीजों की जान चली गई है।