रायपुर में पानी की समस्या निपटाने अब रोबोट से होगी पाइपलाइन जांच

रायपुर। नगर निगम जोन-4 के ब्राम्हणपारा वार्ड के चार मोहल्लों में लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है। चार महीने बीत जाने के बाद भी नागरिकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा।

हालात इतने खराब हैं कि जुलाई-अगस्त में भी लोग पार्षद अजय साहू से टैंकर की मांग कर रहे हैं। निगम ने अब तक कई उपाय किए, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अब नगर निगम पाइपलाइन की स्थिति जांचने के लिए रोबोटिक लैंस का इस्तेमाल करेगा। निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि शहर के बीच स्थित इस वार्ड की समस्या चुनौती बन गई है, जिसे जल्द हल किया जाएगा। वहीं, पार्षद साहू ने अधिकारियों पर ढीली कार्यशैली का आरोप लगाया।

जलकार्य विभाग के ईई नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि सोनालाइट कंपनी का यह रोबोट खासतौर पर पेयजल पाइपलाइन की जांच के लिए बनाया गया है। दुर्ग में इसके अच्छे परिणाम आए थे। इसी वजह से इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोहागा मंदिर के पास की पाइपलाइन में उतारा जाएगा। खास बात यह है कि निगम को इस जांच पर कोई खर्च नहीं करना होगा। अगर नतीजे सही आए तो मशीन को अन्य प्रभावित वार्डों में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

ब्राम्हणपारा वार्ड में पानी की सप्लाई मोतीबाग और ईदगाहभाठा टंकी से हो रही है। ईदगाहभाठा सबसे नजदीक होने के बावजूद धोबीपारा, पंचपथपारा गली, अवधियापारा और सिंधी गली के कुछ हिस्सों में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। निगम ने सारथी चौक से नई पाइपलाइन डालने के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, लेकिन यह काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

Exit mobile version