धमतरी को विकास सौगात दिलाने, 20 को जागरूक युवा मंच करेगा आंदोलन

संदेश गुप्ता@धमतरी : जागरूक युवा मंच के बैनर तले धमतरी के युवा बुनियादी सुविधाओं के लिए उग्र आंदोलन के तैयारी में जुट गए हैं। उनके द्वारा 20 सितंबर को धमतरी में आंदोलन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक युवा शहर में बाइक रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर आवाज बुलंद करेंगे। जागरूक युवा मंच के सदस्यों द्वारा शहर के 40 वार्ड सहित जिले के गांवों में लगातार जनसंपर्क चला कर आंदोलन की रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। जिसमे सभी युवा जीजान से जुटे हुए है। आंदोलन में युवा वर्ग के साथ साथ वरिष्ठ जन और महिलाएं भी आगे आ कर इस आंदोलन का सहभागी बन रहे है । इस आंदोलन की चर्चा पूरे जिले में शुरू हो गया है। तैयारी को देखते हुए लग रहा है की धमतरी के इतिहास में यह गैर राजनीतिक आंदोलन की अमिट छाप छोड़ देगी। युवाओं ने बताया कि लगातार धमतरी के विकास के लिए आवेदन निवेदन करते आ रहे है लेकिन उनकी बातो को कोई गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है। जिसके चलते उनको आंदोलन की रणनीति तैयार करने का जरूरत पड़ रहा है। उन्होंने ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह बाकी छोटे छोटे शहर विकास की गति पर है लेकिन धमतरी बड़े शहर व अलग पहचान होने के बावजूद भी विकास से पिछड़ गया है। आंदोलन का मुख्य उद्देश्य धमतरी को विकास की सौगात दिलाना है। आंदोलन की रणनीति तैयार करने वालो में कोमल संभाकार, प्रवीन साहू, प्रतीक सोनी, प्रेम राज देवांगन,शानू देवांगन, देव साहू,राहुल पंडित, ननकू महाराज,आकाश यादव,अविनाश,करन चकराधारी,संजू यादव,रोमी ठाकुर आदि युवा जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं।

जागरूक युवा मंच की प्रमुख मांगे

  1. आपको बताते हुए बहुत दुःख हो रहा है की धमतरी शहर में प्रदुषण बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण आँख में तकलीफ, अस्थमा, साँस लेने में दिक्कत और बहुत सारे स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएँ आ रही है।
  2. शहर में राईस मिल के राखड सीधे आँख, त्वचा व लोगों के स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण विभाग कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राईस मिल के प्रदुषण को नियंत्रित नहीं कर पा रहे है। इस राखड के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राईस मिल का प्रदुषण जांच कराएँ। सही नही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें।
  3. रेत खदान तो शासन संचालित कर देते है। लेकिन हाइवा की स्पीड बहुत तेज होता है इस कारण सभी को दिक्कत हो रहा है। हाइवा की स्पीड के कारण दुर्घटना दर में वृद्धि हुई है। रेत खदान से शासन प्रशासन खुस है लेकिन आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है| अगर शासन प्रशासन हमें अच्छा रोड नहीं देगी तो बहुत जल्द रोड नहीं तो रेत नहीं को मद्दे नजर रखते हुए उग्र आन्दोलन किया जायेगा |
    हाइवा गाड़ी बिना परमिट के बिना तिरपाल लगाए बिना नियम पालन करते हुए ओवरलोड होकर बेखौफ स्पीड से व सुबह 8 बजे तक आवाजाही करते है।
  4. धमतरी बायपास का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण लोग दर्घटना के शिकार हो रहे हैं शहर के रस्ते दिनों दिन खराब होते जा रहे है रास्ते में गड्रे है या गड्डे में रास्ते है यह पता लगान मुश्किल हो गया है।
  5. सिहावा नौक से कोलियारी रोड, कोलियारी से खरेंगा रोड, रत्नाबांधा चौक से पोटियाडीह, आंबेडकर चौक से गंगरेल तक के रास्तों का चौड़ीकरण व सौन्दरीकरण अति आवश्यक हो गया है। रास्ते खराब होने के कारण स्कूल व कॉलेज के छात्रों के साथ साथ आम लोगों को भी चलने में परेशानी हो रही है।
  6. छात्रहित को देखते हुए धमतरी में इंजिनयरिंग कॉलेज खुलवाने का प्रयास करें ताकि धमतरी के होनहार छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना न पड़े। व बाबु छोटेलाल श्रीवास्ताव कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या दिनोदीन बढ़ते जा रही है सभी विषयों में छात्रों की संख्या अधिक होता है व एलएलएम का भी कोर्स खोला जाए साथ ही साथ धमतरी में बीएड डीएड की का भी सुविधा होना चाहिए।।
    अतः कॉलेज के सीटों में वृद्धि की जाय |
  7. पर्यटक दूर-दूर से गंगरेल बांध को देखने आते है लेकिन जबरदस्ती और जबरन बिनी किसी शासकीय या विभागीय आदेश के पर्यटकों को रोका जा रहा है एवं अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। बोटिंग कम्पनी के द्वारा जल संसाधन विभाग के नियम व शर्तों को बिना पालन किये आपसी सांठ-गांठ के लोगों के जेब में डाका डाल के संचालित किया जा रहा है।

8.शहर का ड्रेनेज सिस्टम ठीक किया जाए बारिश होते ही शहर दुब जाता है।
हर बारिश में शहर पूरे तालाब में तब्दील हो जाता है इसका कोई स्थाई उपाय निकाला जाए।

9.धमतरी में सबसे ज्यादा जरूरी मेडिकल कालेज के लिए जगह आरक्षित करते हुए मेडिकल कालेज खोला जाए व ट्रामा सेंटर जल्द से जल्द खोला जाए।।
जिला अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है हर जगह से सीपेज व कभी भी भसक जाने का सम्भावना बना हुआ है नए भवन का निर्माण जल्द हो।
ब्लड की व्यवस्था 24 घण्टे के लिए किया जाए।

10.नेशनल हाइवे 30 अर्जुनी से श्यामतराई रोड मरम्मत कार्य करके गड्ढे व धूल से आजादी दिलाया जाए।

11.एक सर्व सुविधा युक्त खेल परिसर(स्पोर्टस ग्राउंड) बनाया जाए। जिसमे सभी प्रकार के खेलने वालों प्रतिभागी तैयारी कर सके ..जिसमे सभी खेल का सुविधा हो।
इससे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने में मदद होगा।।

12.ढीमरठुकर नवागांव नाली से शंकरदाह पुल तक नाली में पक्की रोड़ निर्माण

13.सदर चौड़ीकरण घड़ी चौक से बिलाई माता मंदिर तक।।

14.हिन्दू मरघट के जगह को जबर्दस्ती कब्जा किया जा रहा है।
हम मरने के बाद कहा दफन होंगे बताओ।

  1. धमतरी पीजी कालेज में प्राचार्य की नियुक्ति किया जाए प्रभारी प्राचार्य से काम नही चलेगा।।

16.शहर में चाकू का वारदात बढ़ते जा रहा है ।
जिसके पीछे नशीली दवाई का खुलेआम बिकना है जिसमे रोक लगाने के लिए कुछ नया योजना बनाए।
17.शहर के हृदय स्थल घडी चौक को सुसज्जित व लाईट लगा के सजाना चाइये।

Exit mobile version