प्यार पाने के लिए निदा बानो ने तोड़ दी मजहब की दीवार, प्रेमी से मंदिर में रचा ली शादी

सीतापुरः

मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर अपने हिंदू प्रेमी से शादी रचा ली। जानकारी के मुताबिक इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मैतम पुरवा की रहने वाली मुस्लिम युवती निदा बानो ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया। निदा बानो ने अपना नाम बदलकर निधि रख लिया है। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस शादी को प्रेमी के परिवार ने सहमति दी है।

बता दें किनिदा बानो उर्फ निधि अपने प्रेमी रचित से बेहद प्यार करती थी। इसलिए उसने मजहब की दीवार तोड़कर अपने प्रेमी रचित से शादी कर ली। रचित के घर वालों की मौजूदगी में निधि ने शहर के काली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के संरक्षण में निधि ने सनातन धर्म अपना लिया है। दोनों प्रेमी युगल को निदा बानो उर्फ निधि के घर वालों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। जिसको देखते हुए दोनों नव दंपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना ने ली है।

लंबे समय से दोनों करते थे एक-दूसरे से प्यार

बता दें कि निदा बानों उर्फ निधि और रचित दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन दोनों के परिजन धर्म अलग-अलग होने की वजह से शादी करने को तैयार नहीं थे। रचिन ने अपने परिजनों को शादी के लिए बना लिया लेकिन निदा के परिजन नहीं माने और वह लोग इस शादी के खिलाफ थे। निदा उर्फ निधि परिजनों को दरकिनार करते हुए अपने प्रेमी के पास जा पहुंची और उससे शादी कर ली। इस शादी की चर्चा इलाके में जोरों पर है।

Exit mobile version