गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। जिले के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतिका शारदा खुटे पति इन्द्रदेव खुुंटे का विवाह 6 जून 2009 को खैरा निवासी इन्द्रदेव खुंटे के साथ सामाजिक रीतिरिवाज से सम्पन्न हुआ था। शादी के बाद मृतिका का पति एवं सास द्वारा शराब पीकर गाली गलौज कर मारपीट करते थे और चरित्र पर शंका कर मृतिका को प्रताडित करते थे. जिससे तंग आकर मृतिका घटना दिनांक 3 मई 2022 को घटना स्थल ग्राम खैरा स्थित अपने ससुराल में जहर सेवन कर प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी अस्पताल रायगढ़ में उपचार के दौरान हो गई। मर्ग पंचनामा कार्यवाीह कोतवाली रायगढ पुलिस द्वारा की गइर्, मर्ग जांच उपरांन्त आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 306,498ए भादवि का पाये जाने अपराध कायम किया गया। आज 1. इंद्रदेव खुंटे पिता हीरा लाल खुटे उम्र 33 साल 02. ललीता खुंटे पति स्व0 हीरालाल खुंटे उम्र 63 साल दोनों साकिनान खैरा, रामभांठा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)को गिरफतार कर माननीय न्यायालय डभरा पेश कर न्यायिक मोहलत प्राप्त की गई है. पुलिस के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर मर्ग जांच पश्चात् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को शीघ्र गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।