तहसील कार्यालय शुभारम्भ के लिए 16 को चक्काजाम एवं भूख हड़ताल का सुनिश्चित हुआ समय



गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। लाल बहादुर नगर के ग्रामवासी व क्षेत्र वासियों ने महिला भवन लाल बहादुर नगर में तहसील कार्यालय का शुभारम्भ के लिए 16 सितम्बर दिन शुक्रवार, समय सुबह 9बजे को चिचोला डोंगरगढ़ मार्ग पर लाल बहादुर नगर, बाजार चौक,बस स्टेण्ड पर चक्काजाम एवं 17 से 19 सितम्बर तक क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा।

अगर 20 सितम्बर तक शासन द्वारा तहसील कार्यलय का शुभारम्भ कर निश्चित समय नहीं बताते तो 20 सितम्बर को नेशनल हाइवे चिचोला मे ग्राम वासी व क्षेत्रवासी द्वारा चक्काजाम किया जाएगा। यह प्रस्ताव ग्राम वासी एवं पंचगन,पटेल, व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्यगण एवं आसपास के सरपंच, पटेल, व ग्रामवासियो द्वारा यहां निर्णय लिया गया। 16 सितम्बर दिन शुक्रवार को चक्काजाम एवं आंदोलन मे साथ देने के लिए लाल बहादुर नगर मे त्यौहार माना जायेगा। एवं सभी व्यापारी भाई अपने दुकान बंद करके इसमें सहमति प्रदान करने कि इक्छा जाहिर की।

इस बैठक मे प्रमुख रूप से ग्राम पटेल हुकूमचंद साहू, पंच डोमार सिन्हा एवं राजेश देवांगन ग्राम से नोबल साहू, राजकुमार ताम्रकार, चेतन साहू, घनश्याम वैष्णव,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष यज्ञदत्त साहू, उषा यदु, पुष्पा सिन्हा, मनोज कांडे, गिरवर साहू, बागनदी सरपंच इंदरपाल भाटिया, बागरेकसा सरपंच ढालचंद मेश्राम, कोठीटोला सरपंच दिलीप चन्द्रवशी, मक्काटोला प्रधान हेमलाल वर्मा, रामाटोला सरपंच लिकेश चन्द्रवंशी, रामाधार ओझा, भूषण डील्ला, देवेंद्र यादव (देबू ), कुशल साहू, भगीरती देवागन, तेजलाल देवांगन, ज्ञानचंद वर्मा, खेमचंद यादव, पुरानीक साहू, गिरधर साहू, गुरुदयाल चन्द्रवंशी, चमरू नेताम, सोमनारायण साहू, दीपक अग्रवाल, छबिल साहू, देवेंद्र साहू, भागचंद अग्रवाल, अशोक साहू, यसवंत साहू, अवध साहू, जीवराखन साहू, सुनील यदु, पवित साहू, संतोष यदु, हुमेश साहू, सुमित साहू, दीपक साहू, जगदीश किराना, गोपी साहू, कमलेश सेन, कामता साहू, ऋषि साहू, लोकेश साहू, भूपेंद्र खोब्रागड़े, शेखर तिवारी, दीनदयाल साहू, रेखराम, भीषम लाल साहू, शोभा राम साहू, रामदयाल साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

Exit mobile version