रायपुर जंगल सफारी से बाघिन ‘बिजली’ वंतारा शिफ्ट, फॉरेस्ट अधिकारियों पर कार्रवाई

रायपुर। रायपुर के जंगल सफारी की बाघिन ‘बिजली’ को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते गुजरात के वंतारा भेजा जा रहा है। बाघिन को इन्फेक्शन होने के कारण पिछले कुछ दिनों से उसे खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी।

बेहतर इलाज और विशेष देखरेख के लिए वन विभाग ने उसे वंतारा शिफ्ट करने का निर्णय लिया। मंगलवार शाम 4:16 बजे हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से बिजली को रवाना किया जाएगा। उसे लेने के लिए वंतारा से विशेष टीम रायपुर पहुंची, वहीं रेलवे और वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, बिजली का इलाज रायपुर में चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे गुजरात भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। बाघिन के ट्रांसपोर्ट के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। हालांकि इसी दौरान फॉरेस्ट अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। सभी अधिकारी बिना रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट लिए ही अंदर चले गए, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने चालान काटने का आदेश दिया।

बताया गया कि बाघिन को स्टेशन पर सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया गया, जिससे रेलवे कर्मचारियों में नाराजगी रही। इस मामले में रेलवे मजिस्ट्रेट ने चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल बिजली को सुरक्षित तरीके से वंतारा भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है, जहां उसे करीब एक महीने तक विशेष निगरानी में रखा जाएगा।

Exit mobile version