Tiger Shroff ने ‘हीरोपंती 2’ के सेट से शेयर किया वर्कआउट सेशन की तस्वीरें, बाइसेप्स और एब्स फ्लॉट करते आए नजर, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के सेट से तस्वीर शेयर की है। टाइगर श्रॉफ अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हैं। टाइगर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में टाइगर अपने बाइसेप्स और एब्स फ्लॉट करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को टाइगर श्रॉफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। अपनी इस शर्टलेस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर अविनाष गोवारिकर को टैग करते हुए टाइगर ने कैप्शन लिखा, आधा सोया हुया आधा नेकेड। लेकिन अविनाष को इस मुख्य आदमी की कोई परवाह नहीं है। पोस्ट पैकअप शॉट।

Pakistan में सुरक्षित नहीं है अल्पसंख्यक….अब पादरी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने दिया घटना को अंजाम

गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 टाइगर की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। हीरोपंती 2 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Exit mobile version