कैलाशपुर फॉरेस्ट रेंज में घूमता दिखा टाइगर, कई मवेशियों का कर चुका है शिकार, भागे ग्रामीण

बलरामपुर। जिले में बाघ की दहशत देखने  को मिल रही है। कई दिनों से बाघ अलग-अलग जंगलों में घूम रहा है। बताया जा रहा है कि बाघ ने सुअर का भी शिकार किया है। अब लोगों ने बाघ को कैलाशपुर के जंगल और मोहन गांव और खरहरा नाले के बीच बाघ को घूमता देखा है।

दहशत की वजह से लोग उस इलाके को भी छोड़ दिए है। इस कारण से वन विभाग की टीम बाघ पर विशेष रूप से निगरानी कर रही है। लोगों से भी जंगल की ओर नहीं जाने को कहा गया है। इस वजह से वन विभाग और पुलिस की टीम कड़ी निगरानी रख रही है। वे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को सुरक्षित वहां से निकाल रहे हैं।

Exit mobile version