बालोद में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई: बेल्ट-डंडों से हमला, शुद्धीकरण के नाम पर पेशाब किया

पैर फ्रैक्चर, सिर फूटा, पूरे शरीर पर चोट के निशान
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मवेशी बेचने जा रहे तीन ग्रामीणों पर अज्ञात युवकों ने निर्मम हमला किया।
पिकअप वाहन में सवार वेदप्रकाश साहू (30), सतीश साहू (31) और बलराम साहू (55) को रास्ते में रोककर बेल्ट, डंडे और चूड़े से पीटा गया। घटना गुरूर थाना क्षेत्र के भरदा गांव के पास पेंवरो मोड़ की है, जहां शनिवार रात करीब 11.15 बजे आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोकी और गाय तस्करी का शक जताते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, शुद्धीकरण के नाम पर युवकों पर पेशाब भी किया गया।
तीनों ग्रामीण धमतरी जिले के रांवा गांव के रहने वाले हैं और करहीभदर मवेशी बाजार में किसानों को मवेशी बेचने जा रहे थे। आरोपियों ने पिकअप की चाबी निकालकर उन्हें सड़क किनारे ले जाकर बेरहमी से पीटा। वायरल वीडियो और तस्वीरों में युवकों की पीठ, चेहरे और भुजाओं पर गहरे घाव और सूजन साफ दिख रही है। बलराम साहू की पीठ पर डंडों के निशान उभर आए हैं, जबकि सतीश साहू का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। वेदप्रकाश के माथे, पीठ और घुटनों पर गंभीर चोटें आई हैं। तीनों के शरीर से खून भी निकल रहा था।
पीड़ित लोग किसी तरह छूटकर गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों ने उन्हें धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
गुरूर थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों और मोबाइल लोकेशन की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।



