राजधानी में सिरफिरे युवक का आतंक, स्थानीय निवासी समेत तीन लोगों पर किया चाकू से वार, दहशत का माहौल

रायपुर। राजधानी के गोविंद नगर इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में एक सिरफिर शख्स ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। युवक का चाकू लहराता हुआ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक चाकू लहरा रहा है। लोग डर-डरकर भाग रहे हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक सिरफिरे युवक का नाम फिरोज है, नशे की हालत में चाकूबाजी करते हुए स्थानीय रहवासी सिविल ठेकेदार मनिंदर सिंह समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया.
इनमे गंभीर रूप से घायल मनिंदर सिंह को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Exit mobile version