महिला के साथ पकड़े गए तीन पटवारी, अब गिरी गाज, पटवारी संघ ने भी खींचा हाथ, जानिए क्या है पूरा मामला

जांजगीर-चांपा: जिले में एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए दबोचे गए तीन पटवारियों पर गाज गिरी है. कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने संदिग्ध हालत में पकड़े गए तीनों पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। इधर, जिला राजस्व पटवारी संघ ने भी इन पटवारियों का साथ छोड़ दिया है.

जिला राजस्व पटवारी संघ ने जांजगीर तहसील के तीनों पटवारियों को निष्कासित कर दिया है। संघ ने इसे लेकर पत्र भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। जब तक आरोपी दोषमुक्त नहीं हो जाते हैं, तब तक उन्हें संघ में वापस नहीं लिया जाएगा।

दरअसल, एक महिला के साथ तीनों पटवारियों का लछनपुर गांव में हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने पटवारी बालमुकुंद राठौर, संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन को सस्पेंड कर दिया। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तीनों पटवारियों पर सिविल सेवा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version