कुएं में धंसे एक ही परिवार के तीन सदस्य, रेस्क्यू जारी

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जड़गा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य धंसे हुए कुएं में मलबे के नीचे दब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तत्परता दिखाते हुए SDRF की टीम को बुलाया गया और जेसीबी मशीन से कुएं के आसपास खुदाई का कार्य शुरू किया गया है।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सुबह से माता-पिता और भाई दिखाई नहीं दे रहे थे। खोजबीन के दौरान देखा गया कि घर के पास स्थित पुराना कुआं धंसा हुआ है और उसके पास एक चप्पल पड़ी हुई थी। इससे अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे दर्री सीएसपी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और तीन लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जब तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो जाती, बचाव कार्य लगातार जारी रहेगा। प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Exit mobile version