रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में अलग-अलग महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों पर नए अफसरों की पदस्थापना की गई है। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
आदेश के मुताबिक, 2017 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश छिकारा को बस्तर जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। बस्तर संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिला माना जाता है, जहां विकास कार्यों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक समन्वय की बड़ी जिम्मेदारी रहती है। आकाश छिकारा को इस जिले में प्रशासनिक अनुभव के आधार पर यह दायित्व सौंपा गया है।
वहीं, 2009 बैच की आईएएस अधिकारी किरण कौशल को समग्र शिक्षा का आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
शिक्षा विभाग से जुड़े इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति को स्कूली शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। समग्र शिक्षा योजना के तहत राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच बढ़ाने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर होगी।
इसके अलावा, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण को रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
राजधानी रायपुर के विकास और शहरी नियोजन से जुड़े कार्यों में RDA की अहम भूमिका होती है। ऐसे में अवनीश शरण की नियुक्ति से विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने तीनों अधिकारियों के तबादले से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रशासनिक स्तर पर और भी बदलाव हो सकते हैं।
