रायपुर में 12 सितंबर से तीन दिवसीय राज्य दंत सम्मेलन, देशभर के विशेषज्ञ होंगे शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में 12 से 14 सितंबर तक तीन दिवसीय बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ राज्य दंत सम्मेलन 2025 (CGSDC 2025) का आयोजन होगा। यह सम्मेलन दंत चिकित्सा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन माना जा रहा है। इसमें देशभर से सैकड़ों दंत चिकित्सक शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल की उपस्थिति में होगा। सम्मेलन में दंत चिकित्सा से जुड़े नवीनतम शोध, तकनीक और अनुभव साझा किए जाएंगे।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता एवं सेलिब्रिटी डेंटिस्ट डॉ. संदीश मायेकर, डॉ. चंद्रशेखर यवगल समेत कई विशेषज्ञ शामिल होंगे। वे स्माइल डिज़ाइनिंग, लेजर डेंटिस्ट्री और आधुनिक तकनीकों पर व्याख्यान देंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इन सत्रों से दंत चिकित्सकों को नई दिशा और रोगियों को बेहतर उपचार की संभावनाएं मिलेंगी।

सम्मेलन के तहत 12 सितंबर को नवनिर्मित बालाजी डेंटल कॉलेज में विशेष हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सत्र आयोजित होंगे। इसमें प्रतिभागी नई तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव हासिल कर सकेंगे। इससे युवा चिकित्सकों को न सिर्फ शैक्षणिक लाभ मिलेगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

इस पूरे आयोजन की कमान डॉ. वैभव तिवारी और डॉ. विवेक लाठ के नेतृत्व में बनी टीम के हाथों में होगी। आयोजन समिति वैज्ञानिक सत्रों, कौशल विकास कार्यशालाओं और नेटवर्किंग अवसरों को लेकर लगातार तैयारी में जुटी हुई है।

आयोजकों का कहना है कि CGSDC 2025 छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत के दंत चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस सम्मेलन से प्रदेश के दंत चिकित्सकों को देश और विदेश के विशेषज्ञों से सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे दंत चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद है।

Exit mobile version