45 लाख के तम्बाकू और गुटखे से भरे तीन कंटेनर जब्त, एफएसटी टीम की कार्यवाही

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। 45 लाख के तम्बाकू और गुटखे से भरे तीन कंटेनर को जप्त किया गया है। एफएसटी टीम द्वारा कार्यवाही की गई। कंटेनर दिल्ली से बैंगलोर जाने को निकला था। ई-वे बिल जनरेट नहीं होने के कारण जप्ती की कार्यवाही हुई। तीनों कंटेनर को जीएसटी अधिकारियों के सुपुर्द किया गया।

इस खबर पर अपडेट जारी है

Exit mobile version