नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस अब पिछड़ती जा रही हैं. इलेक्टोरल कॉलेज की काउंटिंग के रुझानों में कमला हैरिस 214 सीटों पर अटक गई हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 247 पर बढ़त बना ली है. यानी अब ट्रंप को मैजिक नंबर 270 तक पहुंचने के लिये सिर्फ 23 सीटों की और जरूरत है.
बता दें कि अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से सिर्फ 23 सीट दूर रह गए हैं. अगर ट्रंप इलेक्टोरल कॉलेज और जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह जादुई आंकड़े (270) को छू लेंगे. बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिये इनमें से 270 पर जीत जरूरी है.