Raipur का ये दफ्तर बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, इतने अधिकारी-कर्मचारी मिले संक्रमित

रायपुर। (corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। इसी बीच राजधानी का उद्योग भवन कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। हाल ही में उद्योग भवन के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले वहां के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान संक्रमित इंजीनियर की मौत हो गई।

रायपुर। (corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। इसी बीच राजधानी का उद्योग भवन कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। हाल ही में उद्योग भवन के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले वहां के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान संक्रमित इंजीनियर की मौत हो गई।

(corona)जिसके बाद उद्योग भवन के बाकी अधिकारी और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें 21 कर्मचारी और सीएसआईडीसी के एमडी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं बाकी बचे कर्मचारियों का भी कोरोना जांच जल्द कराया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक सामने 52932 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। (corona)इनमें से 24414 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 477 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 28041 मरीजों का उपचार जारी है।

Exit mobile version