रायपुर। (CM) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक और सलाहकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी तबियत ठीक है. होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। इसकी जानकारी राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने ट्वीट कर दी।
(CM) ट्वीट कर उन्होंने लिखा के बचाव के बहुत कोशिश के बावजूद में कोरोना पॉजिटिव हो गया है। मैं होम आइसोलेशन में हूं। पिछले कुछ दिनो से मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वो अपना ख्याल रखे और आवश्यकता के अनुसार जांच जरूर कराए।
(CM) गौरतलब है कि इससे पहले सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित मिला था। अभी सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सीएम के सिक्युरिटी गार्ड भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।