चर्चा में ये शादी…. 6 सगे भाईयों ने 6 सगी बहनों से किया निकाह….चारों तरफ हो रही तारीफ

पाकिस्तान में इन दिनों एक शादी की काफी चर्चा हैं..जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..इसकी खास वजह है कि इस समारोह में 6 सगे भाईयों ने 6 सगी बहनों से शादी की. ये अनोखा आयोजन 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ. इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही किसी तरह का अनावश्यक खर्च किया गया. खास बात यह रही कि इस समारोह को आयोजित करने के लिए सभी भाइयों को लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि सबसे छोटा भाई बालिग होने तक शादी नहीं कर सकता था.

बड़े भाई ने तय किया कि सभी 6 भाई एक ही दिन शादी करेंगे. उन्होंने बताया कि आजकल लोग शादियों के लिए कर्ज लेते हैं या अपनी जमीन बेच देते हैं. हम यह दिखाना चाहते थे कि बिना आर्थिक बोझ डाले भी शादी को यादगार और खुशहाल बनाया जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस सादगीपूर्ण शादी की तारीफ कर रहे हैं और इसे नई सोच और प्रेरणा का प्रतीक मान रहे हैं.

Exit mobile version