पानी से लबालब भरे रेलवे ट्रैक पर लोको पायलट ने कुछ यूं भगाई मालगाड़ी, देखें Video

पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में पानी भर जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जिनमें रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। पानी भरे होने के बाद भी ट्रेनों को पटरियों पर दोड़ते हुए भी देखा गया। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें रेलवे ट्रैक पर पानी लबालब भरा हुआ है और एक मालगाड़ी उसी ट्रैक से होकर गुजर रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक पर भरे पानी के बीच लोको पायलट मालगाड़ूी को पटरियों पर दनादन दौड़ाते नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे ट्रैक पर पानी लबालब भरा हुआ है। आलम यह है कि पटरियां नजर तक नहीं आ रही हैं। ट्रैक पर भरे पानी के बीच मालगाड़ी चला रहा लोको पायलट ट्रेन को फुल स्पीड में स्टेशन क्रॉस कराते नजर आ रहा है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version