देशभर में छठ पूजा पर आज ऐसे दिया गया डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य, देखें तस्वीरें

इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हुई. छठ के इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है और दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन अर्घ्य और चौथा दिन पारण दिया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन व्रती महिलाएं छठ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं शाम को किसी नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.

ये अर्घ्य पानी में दूध डालकर दिया जाता है. सूर्यास्त के समय व्रती महिला के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहते हैं. साथ ही इस दिन इस दिन बांस से बनी टोकरी जिसे लोक भाषा में सूप कहा जाता है उसमें फल, ठेकुआ, गन्ना, नारियल, फूल, चावल के लड्डू, मूली, कंदमूल आदि रखकर पूजा की जाती है.

छठ पूजा की गलतियां

छठ पूजा के दिन व्रती के साथ घर के अन्य लोग भी सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. अगर आप छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं तो स्नान जरूर कर लें. साथ ही इस दिन नमक का सेवन न करें. आप प्याज-लहसुन का सेवन भूलकर भी न करें.

सभी शहरों में सूर्य देवता को अर्घ्य देने का समय

दिल्ली (Delhi): शाम 05 बजकर 27 मिनट
मुंबई (Mumbai): शाम 05 बजकर 59 मिनट
कोलकाता (Kolkata): शाम 05 बजे
पटना (Patna): शाम 05 बजे
चंडीगढ़ (Chandigarh): शाम 05 बजकर 25 मिनट
कानपुर (Kanpur): शाम 05 बजकर 28 मिनट
प्रयागराज (Prayagraj): शाम 05 बजकर 15 मिनट
हैदराबाद (Hyderabad): शाम 05 बजकर 40 मिनट
भोपाल (Bhopal): शाम 05 बजकर 35 मिनट
भागलपुर (Bhagalpur): शाम 04 बजकर 54 मिनट
लखनऊ (Lucknow): शाम 04 बजकर 52 मिनट
गया (Gaya): शाम 05 बजकर 02 मिनट
रांची (Ranchi): शाम 05 बजकर 03 मिनट

Exit mobile version