रायपुर। इस स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ की मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने प्रदेश के सभी मुतवल्लियों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2025 को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय से गरिमा बनाए रखने और भाईचारे का संदेश देने की अपील की गई है।
डॉ. राज के अनुसार, यह पहल उन जगहों पर भी ध्वजारोहण सुनिश्चित करेगी, जहां पहले ऐसा नहीं होता था। उनका कहना है कि तिरंगा हमारा मान, सम्मान और अभिमान है, और यह वतन परस्ती व देश प्रेम का प्रतीक है। प्रदेश में कुल 371 मस्जिदें, 92 मदरसे और 142 ईदगाह पंजीकृत हैं, जिनमें रायपुर में 44 मस्जिदें, 9 मदरसे और 13 ईदगाह शामिल हैं। सभी जिलों में तिरंगा फहराने के निर्देश दिए गए हैं।
वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों का कहना है कि निर्देश का मकसद सभी वक्फ संस्थानों को राष्ट्रीय पर्व से जोड़ना और एकता का संदेश फैलाना है। इससे मुस्लिम समुदाय के लोग न केवल देश के प्रति अपने सम्मान को दर्शाएंगे, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी मजबूत होगा।
निकाह शुल्क पर भी पूर्व में आदेश
इससे पहले वक्फ बोर्ड ने मौलवियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत निकाह पढ़ाने वाले ईमाम या मौलाना नजराने या उपहार के रूप में 1100 रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे। यह आदेश सलीम राज को इस संबंध में मिली कई शिकायतों के बाद लागू किया गया था।