सोमवार की सुबह दहल उठा राजधानी का ये इलाका, बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

सोमवार की सुबह एक इलाका उस वक्त गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा, जब कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. अब पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है. अभी तक इस हत्याकांड की वजह साफ नहीं हो पाई है. मामला बिहार की राजधानी पटना का हैं। के

कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात को पटना के चौक इलाके में अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ था. घटना सुबह करीब 6.15 बजे एक रेस्टोरेंट के बाहर अंजाम दी गई.

पुलिस अधिकारियों ने एक बयान जारी करके बताया कि बदमाशों ने मुन्ना शर्मा को अपना निशाना बनाया और फिर गोली चलाने के बाद हथियारबंद हमलावर मौके से भाग निकले. मुन्ना शर्मा लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े, इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई.

Exit mobile version