मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीसरा समन भेजा गया है। उन्हें 5 अप्रैल को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले भी पुलिस ने कामरा को दो बार समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। फिलहाल, कामरा तमिलनाडु में हैं। उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत ले ली है। कोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी है।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने अपने स्टैंडअप शो में एक पैरोडी सॉन्ग गाया था, जिसमें एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा गया था। इस पर शिंदे समर्थकों ने नाराजगी जताई और मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी। कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीन नए केस दर्ज हुए हैं। पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने की। दो अन्य शिकायतें नासिक के दो बिजनेसमैन ने दर्ज कराई हैं।
कामरा ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट
कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “आज के दौर में कलाकारों के पास दो ही विकल्प हैं – या तो अपनी आत्मा बेचकर डॉलर की कठपुतली बन जाएं या फिर चुपचाप खत्म हो जाएं।” कामरा ने यह भी साफ किया कि वह माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में हुई कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की आलोचना की।