रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार की रात जोरा स्थित यूको बैंक में चोरी का प्रयास हुआ। चोर बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और लॉकर को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इस दौरान उन्होंने बैंक का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और फिर भाग निकले। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने देर रात योजना बनाकर बैंक को निशाना बनाया। वे पीछे की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर घुसे। बैंक के अंदर पहुंचने के बाद उन्होंने गैस कटर और औजारों की मदद से लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग घंटेभर तक मेहनत की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सोमवार सुबह जब बैंक कर्मचारी पहुंचे और शटर खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। बैंक का सामान बिखरा पड़ा था, खिड़की टूटी हुई थी और लॉकर को नुकसान पहुंचा था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके। पुलिस का मानना है कि चोर पेशेवर गिरोह के सदस्य हो सकते हैं, जो लंबे समय से इलाके की रेकी कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के प्रयास का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।