चावल की आड़ में छिपा कर ला रहे थे गांजा, पुलिस ने किया जब्त, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश

मनीष सरवैया@महासमुंद ।  करोड़ों  रुपये के गांजा को पुलिस ने जब्त किया है।  जब्त गांजा की कीमत  2,58,50,000 रुपये बताई जा रही है।  इसके अलावा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमत 15,00,000 रूपये और 295 बोरी खण्डा चावल कीमत 250000 रूपये भी जब्त किया है।  जब्त मशरूका की कुल कीमत दो करोड़ छिहत्तर लाख रूपये रुपये बताई जा रही है।   दरअसल आरोपी खण्डा चावल के आड़ गांजा में ले जा रहे थे। मामले में सभी आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।     

मिली जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस को बुधवार को  मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा  खेप 10 चक्का ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर मध्यप्रदेश, दिल्ली ले जाने वाला है। जिस पर महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर  बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी 10 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 2783 सांकरा, बसना की तरफ से आकर ग्राम राजा सेवैया आकाश आटो पार्ट के सामने नेशनल हाईवे 53 अवतार ढाबा के पास खड़ी  हुई थी। वाहन का चालक ट्रक में नहीं था।  

पिथौरा में वाहन को बिना वाहन चालक के खड़ा  देख नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो  की टीम एवं थाना पिथौरा की पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली। वाहन के पीछे ट्राली में 295 प्लास्टिक के बोरी में चावल का खण्डा भरा हुआ था।  चावल की बोरियों को हटाने के बाद नीचे 18 अन्य बोरी में भरा  अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में  कुल 517 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा की परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर 05 क्विंटल 17 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,58,50,000 रूपये एवं 10 चक्का ट्रक वाहन कीमती लगभग 15,00,000 रूपये तथा 295 नग खण्डा चावल कीमती लगभग 2,50,000 कुल जुमला कीमती लगभग 2,76,00,000 रूपये जब्त किया गया। उक्त घटना में संलिप्त आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना पिथौरा में कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version