अगले 3 साल में ये स्‍टॉक्‍स देंगे दमदार रिटर्न! एक्‍सपर्ट बोले- खरीद लो




साल 2024 की पहली छमाही के दौरान मार्केट में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बेहतर रिटर्न दिया है. 27 जून तक बीएसई सेंसेक्स में साल-दर-साल करीब 10% की तेजी आई है. 

बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 25% और 21% की तेजी दिखाई है. इस बीच एक्‍सपर्ट का कहना है कि आगे चुनौतियां आ सकती हैं.  

बिजनेस टुडे के साथ बातचीत में चोला सिक्योरिटीज के इक्विटी और डेरिवेटिव रिसर्च के प्रमुख धर्मेश कांत ने घरेलू इक्विटी बाजारों पर अपने विचार शेयर किए हैं. 

उन्‍होंने कुछ ऐसे स्‍टॉक के बारे में जानकारी दी है जो अगले 3 से 4 साल में मजबूत रिटर्न दे सकते हैं. 

कांत ने कहा कि अगले 3 सालों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और पीएसयू निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा. 

उन्‍होंने कहा कि निवेशकों को 3 वर्ष से अधिक की होल्डिंग अवधि में लाभ प्राप्त करने के लिए एसआईपी आधार पर अपने पोर्टफोलियो में RVNL, HAL और LIC को शामिल करना चाहिए.

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में RVNL एक प्रमुख प्‍लेयर है. सरकार के नए सिरे से फोकस के कारण यह क्षेत्र काफी चर्चा में है. साथ कंपनी को कई ऑर्डर मिले हैं. 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) कंपनी के पास लगभग 94,000 करोड़ रुपये से अधिक की मजबूत ऑर्डर बुक है. 

भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 13.47 लाख एजेंटों का एक मजबूत वितरण नेटवर्क और मार्च 2023 तक 51.26% की बाजार हिस्सेदारी है. 

Exit mobile version