iPhone समेत इन प्रोडक्ट पर मंडरा रहा खतरा, सरकारी एजेंसी ने जारी की वॉर्निंग, यहां जानें फुल डिटेल्स

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की डिजिटल दुनिया में सिक्योरिटी एडवाइजरी देने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर रिस्पोंस टीम ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है. CERT-In ने iPhone, iPad और अन्य Apple प्रोडक्ट को लेकर एक वॉर्निंग जारी की है और बताया है कि इन प्रोडक्ट में मल्टीपल वल्नरेबिलिटी (खास तरह की कमजोरी) पाई गईं हैं, जो यूजर्स को बड़े खतरे में डाल सकते हैं. इन खामियों की वजह से साइबर स्कैमर्स आपको शिकार बना सकते हैं. ये जानकारी CERT-In ने अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.

इन वल्नरेबिलिटी की वजह से साइबर अटैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं. इनकी मदद से वे आपके डिवाइस, आईपैड आदि से सेंसटिव डिटेल्स चोरी कर सकते हैं. वे सिक्योरिटी रेस्ट्रिक्शन को भी बायपास कर सकते हैं.

CERT-In की तरफ से कहा है कि यूजर्स इस तरह के खतरे से बचाव के लिए अपने डिवाइस के पुराने वर्जन को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें. कई यूजर्स डिवाइस को अपडेट नहीं करते हैं और सिक्योरिटी को भी अपडेट नहीं करते हैं. इसका फायदा साइबर हैकर्स उठा सकते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि हमेशा लेटेस्ट वर्जन के साथ अपने डिवाइस को अप टू डेट रखें, साथ ही सिक्योरिटी अपडेट के साथ भी डिवाइस को अट टू डेट रखें.

Exit mobile version