Chhattisgarh के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम फिर बदल सकता है. प्रदेश के 5 जिलों में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं, ये अलर्ट बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और रायपुर संभाग (Bilaspur, Durg, Bastar, Surguja and Raipur divisions) के लिए जारी किया गया है.

निम्न दाब का क्षेत्र

मौसम (weather ) विभाग के मुताबिक  उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से लगे उत्तरी ओड़िसा तट और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र हैं. ज्यादा तेजी से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा (west-north-west direction)  में आगे बढ़ते हुए ओड़िसा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ (Odisha, Jharkhand and North Chhattisgarh)  की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.

Congress संचार विभाग में फेरबदल, आरपी सिंह NSUI और सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

कुछ जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना

वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से हरियाणा तक निम्न दाब के केंद्र, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और झारखंड होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक है. जिसकी वजह से प्रदेश के कई स्थानों म हल्की ले मध्यम वर्षा और गरज चमक के संग छींटे पड़े के संभावना है। कुछ जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.

Exit mobile version