छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होकर रहेगा, परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान

रायपुर। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दौरे परिवर्तन यात्रा को लेकर के कहा कि परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए हैं, परिवर्तन होकर रहेगा। छत्तीसगढ़ के गलियों, यहां के गांव शहरों से ऐसा वाइब्रेशन आने लगा है। जहां से परिवर्तन यात्रा गुजर रही। कुशासन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध वे खुद ही खड़े हो रहे। हम प्रयास करेंगे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आए। नरेंद्र मोदी और भाजपा के कार्यशैली का फल है वो छत्तीसगढ़ को ही मिले ।

बीजेपी की एमपी और छत्तीसगढ़ में दूसरी सूची को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सांसद अगर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो ये तो हम गंभीरता से ले रहे। अगर वो सोच रहे कि चुनाव को हम गंभीरता से नहीं ले रहे तो ये उनकी स्ट्रेटजी। वे किस बात पर जीतेंगे ये बड़ी बात। इनकी गठबंधन पार्टियां सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करती है। सनातन धर्म को नष्ट करने की भावना रखेंगे तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी राज्य में ये आगे रह पाएंगे ।

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में 75 सीट पर जीत हासिल करने के दावे पर मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का क्या है? किसी तरह उनकी इज्जत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बची हुई है। जो इनका कर्म है उसके आधार पर यह भी चला जाएगा ।

Exit mobile version