रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। तेलीबांधा थाने से आधा किलोमीटर दूर ओसवाल पेट्रोल पंप के होटल बेबीलॉन कैपिटल के रूम नंबर 115 में जुए की महफिल सजी थी…पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को पकड़ा है…उनके पास से ताशपत्ती और दो लाख रुपए पुलिस ने जब्त किया है…जुआरी कौन और कहां से इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है…पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बेबीलॉन कैपिटल के 115 में सजी थी जुए की महफिल….पुलिस ने दी दबिश..तो मचा हड़कंप…10 पकड़ाएं
