स्कूल में तंत्र-मंत्र और कोयल की बलि से मचा हड़कंप, बैगा बुलाकर टोटके की काट

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक सरकारी स्कूल में तंत्र-मंत्र करने और कोयल की बलि देने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह बोरसी थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है। स्कूल खुलते ही शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष के सामने खून से सना पक्षी, नींबू और सिंदूर देखा तो दहशत फैल गई। परिसर में तांत्रिक आकृतियां और रंगोली भी बनाई गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कृत्य के पीछे किसका हाथ है और मकसद क्या था। शिक्षकों और बच्चों में भय का माहौल देखते हुए टोटके की काट के लिए बैगा को बुलाया गया। बैगा ने स्कूल परिसर में पूजा-पाठ कर अगरबत्ती और कपूर जलाया तथा सिंदूर से टोटका खत्म करने का दावा किया। शिक्षकों ने इसके लिए बैगा को भुगतान भी किया।

घटना के बाद कई बच्चे कक्षाओं में जाने से डर गए और पेरेंट्स भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चन्द्राकर ने कहा कि यह हरकत शरारती तत्वों की है, जो अंधविश्वास फैलाने और माहौल खराब करने के उद्देश्य से की गई। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को आश्वस्त किया कि घबराने की जरूरत नहीं है और पढ़ाई का वातावरण प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि यह कृत्य बच्चों और शिक्षकों को डराने के लिए किया गया ताकि स्कूल का माहौल बिगड़े, लेकिन इसे तूल नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version