कमलेश हिरा@पंखाजूर। एकतरफ देशभर में विकास की ब्यार बह रही है…तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के कई गांव ऐसे हैं..जहां के वाशिंदे समस्याओं से जकड़े हुए हैं.. यहां सड़क-पानी-बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं पहुंच सकी हैं..ऐसी ही एक तस्वीर छोटे बेटियां थाना क्षेत्र के आकमेटा पुल से सामने आया है..जो सरकार के सारे दावों को पोल खोल रही है..जिसका वीडियो भी सामने आया है…प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर है..गांव में आज तक पुल नहीं बन पाया है..बारिश की वजह से नदी उफान पर हैं…पुल के अभाव में 102 वाहन नहीं पहुंच पाई…महिला को पुल पार करवा कर 102 वाहन तक पहुंचाया गया और अस्पताल के लिए रवाना किया गया…
न पुल है न सड़क….उफान के बीच गर्भवती महिला को पार करनी पड़ी नदी, देखिए वीडियो
