मीनू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मुड़िया धान खरीदी केंद्र में किसानों ने बताया कि प्रभारी डोमेश्वर भुआर्य द्वारा सही जानकारी नहीं देता है जिसके कारण अव्यवस्था का आलम बना हुआ है जिम्मेदार कर्मचारी की वजह से किसान परेशान हैं खरीदी केंद्र में महिला शौचालय, किसानों के लिए बैठने की सुविधा,पीने की पानी जैसे अनेक सुविधा के साथ साथ धान का उठाव नहीं हो रहा है जिससे किसानों में मायूसी छाई हुई हैं।
किसान जब अपने घर से गाड़ियों में धान लेकर खरीदी केंद्र पहुँचता है तो पता चला कि बारदाने की कमी है। जिससे धान खरीदी केंद्र के बाहर गाड़ियों की लंबी कतारे लग जाती है। धान केंद्रों के माध्यम से शासन द्वारा तय मापदंड के आधार पर धान खरीदी का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है धान खरीदी शुरू हुए माह बीत चुके हैं। परंतु धान खरीदी केंद्र मुड़िया में अव्यवस्था का आलम है। जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर शायद नहीं पड़ रही है या फिर केंद्र प्रभारी के मुद्रा खनक के आगे बेबस है।