कबीरधाम. हाथी एक बार फिर वापस कवर्धा लौट आए हैं. जिले के आखरी छोर और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा वाले गांव पंडरीपानी, तेलियापानी, लेदरा और तीनगड्डा में 6 हाथियों के दल को देखा गया है. हाथियों का दल पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के करंजिया गांव से चहलकदमी करते हुए कवर्धा दाखिल हुआ है. लिहाजा वन विभाग हाथियों पर पैनी नजर रखी हुई है.
फिर कवर्धा लौटा हाथियों का दल, वन विभाग की पैनी नजर
