राजधानी में दो इन्फ्लुएंशर लड़कों का टशन, पहले देख लेने की धमकी, फिर मारपीट और FIR

नई दिल्ली

सोशल मीडिया स्टार से बिग बॉस तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव का नाम एक बार फिर विवादों में है. इस बार उन्होंने कथित रूप से एक यूट्यूबर की पिटाई की है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. एल्विश की मार-पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पीड़ित यूट्यूबर ने इस बीच हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और एफआईआर बदले जाने जैसे दावे किए हैं.

मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने घटना के एक बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फ्रेश वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने विस्तार से पूरी घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के पास अपनी शिकायत में बताया था कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, एसएचओ ने आईपीसी की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की लेकिन हत्या की धमकी से संबंधित धाराएं नहीं लगाई.

‘आते ही एल्विश यादव ने मारना शुरू कर दिया’

पीड़ित मैक्सटर्न ने बताया कि एल्विश यादव से मुलाकात के लिए उन्होंने सभी तैयारियां की थी. सोफा लगाया था और एल्विश के आने और उनसे बातचीत करने का इंतजार कर रहे थे लेकन आते ही ‘एल्विश ने मारना शुरू कर दिया.’ पीड़ित का दावा है, ‘आते ही उसने हमले करना शुरू कर दिए, 8-10 लोग साथ थे, मुझे पकड़ लिया, मुक्के से चेहरे पर मारा, नाक पर मारा और शरीर पर अटैक किए.’

Exit mobile version