बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर हुए चोरी का खुलासा, आरोपियों के पास से कैश और जेवरात बरामद, गोवा में कर रहे थे अय्याशी, तभी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनिल गुप्ता@दुर्ग। पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर हुए एक करोड़ रुपए के चोरी का खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया है। चारों आरोपी चोरी के पैसों से गोवा में अय्याशी कर रहे थे। पुलिस ने सभी 4 को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने जेवरात और नगद बरामद कर लिए हैं। चोरी का मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से एसपी ने क्राईम ब्रांच के टीम को जांच में लगाया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को ट्रेस कर गोवा जा पहुंची। चोरी को नागपुर के गिरोह ने अंजाम दिया था। गिरोह का सरगना 12 साल तक जेल की सजा काट चुका है। 40, से ज्यादा चोरी और चरौदा, यूनियन बैंक डकैती में भी आरोपी शामिल था।

जानिए क्या हुआ था

बता दे कि दुर्ग के आदर्शनगर में रहने वाला राठी परिवार रविवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर गया हुआ था। सुबह जब परिवार के लोग घर पहुंचे,तो उनके होश तब उड़ गए। जब दरवाजे में लगा मजबूत ताला टूटा पड़ा मिला। घर के भीतर जब परिवार के लोगो ने प्रवेश किया। तब तीन कमरों में रखे अलग अलग आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। परिवार के लोगो को अब यह बात स्पष्ट हो गया था। दुर्ग का आदर्श नगर पॉश कालोनियों में आता है। जहा व्यवसाई वर्ग के लोग रहते है। पिछले 6 महीने में चोरी की ये तीसरी बड़ी घटना थी। जिस मकान में चोरी हुई थी वह परिवार पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार है।रविवार को ये परिवार वर्तमान विधायक के यहां विवाह समारोह में शामिल होने पंहुचा हुआ था।लेकिन इस बीच चोरी की बड़ी घटना घट गई ,और परिवार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया था।

Exit mobile version