सरगुजा। जिले से सटे ग्राम अजीर्मा में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने बीती रात मंदिर में दबिश देते हुए गर्भगृह के अंदर रखे आलमारी की तिजोरी से लाखों रुपए पार कर लिया। पुजारी ने गांधीनगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि गर्भगृह का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो आलमारी के अंदर की तिजोरी टूटी हुई थी, उसके अंदर रखे 4.87 लाख रुपए से अधिक नगदी लेकर फरार हो गए। फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।