रायपुर। राजधानी में कपड़े और ज्वेलरी दुकानों में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 नाबालिग समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महंगे शौक और नशे की लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया। चोरी की ज्यादातर घटनाएं सुनसान इलाकों की दुकानों को निशाना बनाकर हुईं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ शिकायत सुखनंदन कोसले ने मिशा ज्वेलर्स में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। 19 अगस्त की रात दुकान बंद करने के बाद अगले दिन सुबह उसका ताला टूटा मिला। कैश और सोना-चांदी के गहने गायब थे। पुलिस ने जांच कर रेवा देवार, विकास देवार, अज्जू देवार और बुधारु सोनवाल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक बाइक और 90 हजार रुपए के गहने बरामद हुए।
वहीं दूसरी शिकायत राजेंद्र सोनी ने लखोली स्थित ज्वेलरी शॉप से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 3 अगस्त को दुकान का ताला तोड़कर चोर गहने ले गए। पुलिस ने अजीत जोगी देवार और कुलदीप देवार को पकड़ा। इनके पास से दो बाइक और डेढ़ लाख रुपए का माल जब्त किया गया।
तीसरी शिकायत महेंद्र पाल खुराना की पंडरी स्थित कपड़ा दुकान में 23 अगस्त की रात चोरी हुई। गल्ले से 25 हजार कैश चोरी हुआ। पुलिस ने तेलीबांधा निवासी आशीष यादव को गिरफ्तार किया। उसने दो नाबालिगों के साथ मिलकर वारदात की थी। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच की जा रही है। लगातार हो रही चोरी से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।